RSS South Zone Pracharak Mr. Senthil invited actor Mr. Rajinikanth for ram mandir pran pratistha | श्री रजनीकांत को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया

RSS के दक्षिण क्षेत्र प्रचारक श्री सेंथिल व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अभिनेता श्री रजनीकांत को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया।(RSS invite rajinikanth for ram mandir pran pratistha , RSS invite celebrity)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 1 लाख से भी ज्यादा राम भक्त 22 जनवरी को शामिल होंगे , उनमे 7,000 अभिनेता , नेता , क्रिकेटर्स , बिजनेसमैन आयगे और व्विप(VVIP) लोग शामिल होंगे और स्वंय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आयगे ।

Ra.Arjunamurthy Invite Rajinikanth

आज X सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Twitter)पर बीजेपी की नेता RSS ,Ra.अर्जुनमुर्ति(Ra.Arjunamurthy) ने शेयर करे कुछ तस्वीरे अभिनेता श्री रजनीकांत को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण देते हुआ।


निमंत्रण कार्ड के साथ पोज देते रजनीकांत

इस फोटो में देखिए दे रहा है की खुद अभिनेता श्री रजनीकांत ने सफेद रंग का कुर्ता और सफेद रंग के लुंगी पहने राखी है।

यह तस्वीर अभिनेता श्री रजनीकांत का घर का अंदर की है, Ra.अर्जुनमुर्ति(Ra.Arjunamurthy) ने कहा की आज का आयोजन(event) मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभ।

Our dear leader Mr. @rajinikanth I was very happy to visit him at his residence and invite him and his family on behalf of Ayodhya, Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra for the Ayodhya Kumbabhishek event on January 22 along with the RSS officials.”

Ra.Arjunamurthy X (Twitter) पर लिखा के हमारे प्रिय श्रीमान रजनीकांत मुझे उनके घर पर जाकर और उनको और उनके परिवार को अयोध्या की ओर कुंभाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरएसएस पदाधिकारियों के साथ-साथ अयोध्या, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आमंत्रित करके बहुत खुशी हुई|

आज 1 जनवरी को राम मंदिर में स्थापित होने वाली मुर्तिया हुई फाइनल | ramlala idol finalized for ayodhya ram temple

जैसे जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा नजदीक आ रहा है , वैसे-वैसे राम मंदिर में होने वाले व्यवस्था के बारे में पता लग रहा है।

आज राम मंदिर में स्थपित होने वाली तीनो मूर्ति का नाम और स्थापित स्थल पता लगा है , राम मंदिर के लिया तिने मुर्तिया बनाये गया , उनमे से दो मूर्तियों को फाइनल किया गया , जैसा की चम्पत राइ जी ने बताया था , एक मूर्ति जो गर्भ गृह में स्थापित होगी और दूसरे मूर्ति जो राम मंदिर परिसर (premises) कहा भी प्रतिस्थपित हो सकते है , जो मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित की जाएगी उनका नाम “चल या उत्सव ” रख दिया है ।

और दूसरे तरफ जो मूर्ति मंदिर प्रांगण(premises) में स्थापित के जाएगी उनका नाम “अचल मूर्ति ” रखा गया है।

आज जनवरी को राम मंदिर के ट्रस्टी श्री युगपुरुष परमानंद जी ने रिपोर्ट्स को बताया की तीनो मूर्तियों का चिंतन और परिश्रम लाजवाब है। , तीनो मुर्तिया 5 सेल के बचें की कोमलता को बताते है, उन्होंने यह भी बताये के पहले मूर्ति गणेश भट्ट ने बनाये है , दूसरे मूर्ति सत्यनारायण पांडे ने बयानए है और तीसरी मूर्ति अरुण योगीराज ने बनाये है।

FAQ

Q: कोने- कोने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगा ?

राम मंदिर के उद्घाटन में कुल 7,000 लोगों को बुलाया जाएगा उनके से ३,००० विप लोग शामिल है। इसके लावा उन लोगो को भी बुलाया जायेगा जिन लोगो ने मंदिर आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवादी।

Q: कब तक चलेंगे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा?

राम मंदिर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 15 जनवरी से शुरू होगा और 24 जनवरी तक खास अनुष्ठान चलेगा।

Q: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कब शरू होगी ?

स्वामी गोविंद देव गिरि, राम मंदिर की ट्रस्टी उन्होंने बताया की, दिनांक 17 को भगवन रामलला अपने निर्माण स्थल से मंदिर में पधारे जायगे और वहां पर उनका विधिवत स्वागत किया होगा।
सारी पूजा को होगी वह दूसरे दिन प्रातःकाल से आरभ होगी, दिनांक 18 से 22 जनवरी तक यह पूजा चलेग।

Leave a Comment