4 murtis install at ram mandir, Elephants, Lions, Garuda, Lord Hanuman Murtis Installed at Ram Temple |श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं।

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं।(Elephants, Lions, Garuda, Lord Hanuman Murtis Installed at Ram Temple, ram mandir architecture style, ram mandir architecture upsc, ram mandir layout plan, who is the architecture of ram mandir, ayodhya ram mandir construction company, ram mandir design pdf, ram mandir design ayodhya)

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के प्रवेश द्वार पर आज गज, सिंह, हनुमान जी और गरुड़ जी की मूर्तियाँ स्थापित की गईं हैं।

4 murtis install at ram mandir, Elephants, Lions, Garuda, Lord Hanuman Murtis

आज अयोध्या राम मंदिर में स्थापित के गया 3 विशाल मुर्तिया राम मंदिर के दुआर पर, देखिए कितने फ़ीट ऊंची है भगवान श्री हनुमना जी की मूर्ति , हाथी , शेर और गरुड़ की मूर्ति।

आज राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शेयर के कुछ राम मंदिर के स्थापित मूर्तियो के तस्वीरें, जिनमे प्रभु राम के दस भगवन हनुमान के मूर्ति, गरुड़ के मूर्ति , शेर और हाथी मूर्ति , यह सारी मुर्तिया राम जन्मभूमि के मुख्या द्वार पर स्थापित के गया है।

राम मंदिर के ट्रस्ट ने बताया के रामभक्तो को पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ी चढ़ने होगी राम मंदिर पहुंचने के लिया ।

राम मंदिर के आर्किटेक्चर, चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया की उन्होंने राम मंदिर को ‘नागरा’ शैली की वास्तुकला के बाद बनाया है , यह 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा में) और 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होग।

अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं:

1. मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।

2. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी।

3. मंदिर तीन मंजिला रहेगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी। मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।

4. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा।

5. मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप

6. खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं।

7. मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।

8. दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।

9. मंदिर के चारों ओर चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी।

10. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।

11. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा।

12. मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।

13. दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है।

14. मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।

15. मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है। इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है।

16. मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।

17. मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है, ताकि बाहरी संसाधनों पर न्यूनतम निर्भरता रहे।

18. 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र (Pilgrims Facility Centre) का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी।

19. मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी।

20. मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा।

FAQ:

Q: राम मंदिर की लंबाई और चौड़ाई कितनी है?

मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी।

Q: राम मंदिर कितनी मंजिला रहेगा?

मंदिर तीन मंजिला रहेगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी। मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।

Q: What is height of ram mandir each floor?

The temple will be three storeyed. The height of each floor will be 20 feet. There will be a total of 392 pillars and 44 gates in the temple.

Q: ram mandir kitne seedhiyaan ha ?

मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।

Q: राम मंदिर की नींव से ऊंचाई कितनी है?

मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।

Q: how much height of ram mandir from foundation?

To protect the temple from soil moisture, a 21 feet high plinth has been made of granite.

Leave a Comment